अगर आप भी आरआरबी एनटीपीसी का फॉर्म भरे है अंडरग्रैजुएट लेवल का तो आपको यह बात पता ही होगा की आने वाले 7 अगस्त से परीक्षा शुरू होने वाली है। इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर है और किस सिटी में तथा किस दिन आपका परीक्षा है इसलिए इसलिए को पूरे पढ़े।
परीक्षा के लिए जानकारी
RRB NTPC | Details |
एडमिट कॉर्ड | जल्दी ही अपडेट होगा |
परीक्षा केंद्र | नीचे पढ़े |
परीक्षा केंद्र पता कैसे करे?
परीक्षा केंद्र पता करने के लिए सबसे पहले आपके के पंजीकरण संख्या (registration number) और जन्मदिन (date of birth) याद होना चाहिए। इसके के माध्यम से आप नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है।
परीक्षा केंद्र चेक: click here
नोट: पहले अपना ईमेल और मोबाइल नंबर चेक करे जो आप रजिस्ट्रेशन के समय दिए है उसपे आपको मैसेज प्राप्त हुआ होगा आगर आपको मैसेज नहीं आया है तो आपको देर से मैसेज आएगी और क्योंकि परीक्षा की समय 7 अगस्त से 23 अगस्त तक है। जिसका परीक्षा पहले होगा उसे नोटिफिकेशन पहले प्राप्त होगा इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है।
अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगती है तो हमे फॉलो जरूर करें:
JoinTelegram | Click here |
Join Whatsapp | Click here |